पुरुलिया, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुरुलिया जिले के मानबाजार शहर के पास कंसाई नदी में रविवार को एक महिला का अर्धनग्न शव उतराता हुआ दिखाई दिया। खबर मिलने के कुछ ही देर में पुंचा और मानबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। महिला का पहचान जानने की कोशिश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय