किशनगंज,05जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के उत्तरपाली स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी। बदमाशों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से मुकुट सहित कीमती सामान ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।
मंदिर के पीछे ही मंदिर के पुजारी का परिवार रहता है। मंदिर के पुजारी का परिवार जब रविवार सुबह घर से बाहर निकला तो मंदिर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ देखा।इसके बाद कुछ अनहोनी की आशंका हुई। मंदिर में प्रवेश करते ही देखा तो पुजारी के होश उड़ गए। मंदिर में मां की प्रतिमा से मुकुट गायब थी। मंदिर के सामानों की भी चोरी कर ली गई।घटना की सूचना सदर थाना को पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक शाहनवाज खान पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने लगें। कुछ देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी मौके पर पहुंचे।
मंदिर के पुजारी जगन्नाथ झा चोरी की घटना को लेकर सदर थाने में एक आवेदन भी सौंपा है। मंदिर से मुकुट व अन्य जेवरातों की चोरी कर ली ही है।बदमाश इतने शातिर थे की चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले मुख्य द्वार की ग्रिल में लगे ताले को तोड़ा गया इसके बाद मंदिर के गर्भ के दूसरे गेट के ताले को भी तोड़ा गया। टूटा हुआ ताला का एक कुछ भाग भी मंदिर की फर्श पर मिला।
चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए मंदिर के आसपास लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। घटना को लेकर हर कोई सकते में है। चोरी हुए स्थल की दूरी पुलिस लाइन से महज कुछ ही दूरी पर है। एसपी आवास भी घटना स्थल से 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस लाइन व एसपी आवास के पास सुरक्षा भी रहती है। इसके बाद भी चोरी की घटना हर किसी को अचंभित कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह