Bihar

डाक विभाग की बेहतर सेवाएं आत्मनिर्भर भारत के सपना को कर रहा पूरा : अनिल कुमार

उद्घाटन करते पोस्टमास्टर जनरल

नवादा, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवादा डाक मंडल के नेमदारगंज उप डाकघर के अंतर्गत फुलमा में नये शाखा डाकघर का उद्घाटन बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग की बेहतर सेवाएं आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा कर रहा है । उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी डाक विभाग अपनी सेवा देकर आम नागरिकों को समाज के मुख्य धारा में लाने में अहम भूमिका अदा कर रही।

उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक हिसुआ अनिल सिंह ,विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक अधीक्षक, नवादा नीरज कुमार चौधरी एवं डाक अधीक्षक, नालंदा कुन्दन कुमार एवं शंभू शरण सिंह अधिवक्ता उपस्थित थे। मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने आगे कहा कि फुलमा शाखा डाकघर का उद्घाटन कर हमें गौरव महसूस हो रहा है। शाखा डाकघर के खुल जाने से फुलमा की आम जनता, ग्रामिणों, महिलाओं के साथ-साथ आस-पास के कई गाँवों को काफी सुविधा मिलेगी। अब लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ फुलमा शाखा डाकघर से ही ले सकेंगें।

मुख्य डाक महाध्यक्ष के द्वारा अपने संबोधन में डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होने सुकन्या खाता के बारे में भी बताया कि यह खाता दस वर्ष के कम उम्र के बच्चियों का खोला जाता है जो कि केंद्र सरकार के बहुत ही चर्चित और सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना है। इस दौरान उन्होने लोगों से अपील की कि डाकघर से जुड़े हर परिवार डाकघर की योजनाओं का लाभ ले। अपना बचत खाता खोलें।

मुख्य डाक महाध्यक्ष के द्वारा इस दौरान डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में भी बताया साथ ही साथ डाक निर्यात केन्द्र के बारे में भी विस्तार से बताया कि डाकघर से लोग जुड़कर खासकर महिलाएं रोजगार भी प्राप्त कर रही है। छोटे व्यवसायी, बड़े स्तर के व्यवसायी के साथ-साथ अब ग्रामीण महिलाएं भी डाकघर के डाक निर्यात केन्द्र के माध्यम से अपने घरेलु सामान जैसे अचार, पापड़, हस्तकरघा से बने हुए वस्त्र, बास से बने हुए सामान, मखाना, सिलाव का खाजा, मधुवनी पेंटिग, इत्यादि को विदेशो में बेच रहे है। डाकघर इसके लिए पुरा सहयोग करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top