Haryana

कैथल में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 26 लाख की ठगी, दुबई भेजकर वापस बुलाया

विदेश भेजने का नाम पर ठगी प्रतीकात्मक चित्र

कैथल, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने लाखाें रुपये ठग लिए। आराेपी ने उसे ऑस्ट्रेलिया के बजाय पहले दुबई भेज दिया और फिर वापस बुला लिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सुरेन्द्र कुमार निवासी संगरौली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12वीं कक्षा पास है और बेरोजगार है। उसकी मुलाकात विकास के साथ हुई। जो उसके पड़ोसी का रिश्तेदार है।

विकास ने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है। इस काम में उसका भाई प्रीतम सिंह और साथी अमनदीप भी सहयोग करता है और इन्द्री करनाल मे उनका ऑफिस है। उसने व उसके ताऊ के लड़के जगमाल ने उनसे ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए 50 लाख में बात तय की और वह उसके पास कोर्ट में अन्य कागजात लेकर चले गए। बात पक्की होने पर वह पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज लेकर चले गए। 18 जुलाई 2023 को 4.50 लाख रुपए दे दिए। आरोपी ने पहले तो उन्हें दुबई भेज दिया। फिर वहां से वापिस भारत बुला लिया। फिर आरोपी ने उन्हें कनाडा से ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही।

18 जून 2024 को फोन पर कनाडा का रिफयूज लैटर भेज दिया। आरोपी ने कहा कि आपका आस्टेलिया का ही अप्लाई करेंगे। इस तरह कभी दुबई के दस्तावेज बनाने के नाम पर तो कभी कनाडा का वीजा अपलाई करने के नाम पर उनसे 26 लाख रुपए ले लिए। अब आरोपी उनके फोन नहीं उठा रहे। घर जाते है तो उनकी औरतें उन्हें धमकी देती है। सुरेंद्र ने बताया कि उसने जमीन बेचकर आरोपियों को ये पैसे दिए थे। ढांड थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top