मीरजापुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने विशेष टीम गठित कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
चार जनवरी को हलिया पुलिस ने सोठिया चौराहे के पास से सात आरोपियों पन्नालाल, बब्लू उर्फ इंद्रबहादुर, सुरेंद्र कुमार, आशीष कुमार उर्फ रामभरोस, आत्माराम अग्रहरी, मनोज कुमार पटेल, और कृष्ण बहादुर उर्फ धीरज पटेल को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा