जींद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए शहर में विभिन्न क्षेत्रों पर कचरा ना डालने के पोस्टर दीवारों पर लगाए। लोगों से कचरा डोर.टू.डोर गाड़ी में डालने का आह्वान किया। नपा सचिव विक्रमजीत सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुले में कचरा डालता हुआ पाया गया तो नगर पालिका द्वारा उसे पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उचित कार्यवाही की जाएगी। लोगों को जागरूक करने के लिए तरह.तरह के अभियान भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई। इस अभियान में आम नागरिक भी शामिल हो रहा है। लोग कचरा खुले में न फेंक कर डोर टू डोर गाड़ी में डालकर इस अभियान का हिस्सा बने।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा