Haryana

सोनीपत: बेटियों को पहचान प्रधानमंत्री मोदी ने दिए बड़े अवसर:अरविंद शर्मा

5 Snp-3  सोनीपत: कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी         तक मैराथन दौड़ जागरुकता अभियान को प्रसारित करने वाली गांव रूखी की 15 वर्षीय बेटी         सानिया पांचाल का अभिनंदन करते हुए डॉ. अरविंद शर्मा।

-सहकारिता मंत्री डा. अरविंद्र शमा

र्ने सानिया पांचाल का अभिनंदन किया

सोनीपत, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी ने बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का मार्ग

प्रशस्त किया है। इसी का परिणाम है कि बेटियां देश-विदेश में अपने क्षेत्र और परिवार

का नाम रोशन कर रही हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस संकल्प को साकार

करने के लिए कार्यरत हैं। मंत्री ने समाज के सभी वर्गों से इस दिशा में योगदान देने

की अपील की।

रविवार

को डॉ. अरविंद शर्मा ने गांव रूखी की 15 वर्षीय बेटी सानिया पांचाल का अभिनंदन किया।

सानिया ने कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ के माध्यम से बेटियों के

खिलाफ अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू किया है। मंत्री ने सानिया

की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए सरकार और समाज

मिलकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी

पढ़ाओ योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। आज समाज बेटियों की शिक्षा और उनके

विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। सरकारी और स्वरोजगार क्षेत्रों में बेटियों को

समान अवसर और सम्मान मिल रहा है।

कैबिनेट

मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा

कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सख्ती से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का भाव बढ़ा

है। लाल चौक, जो पहले असुरक्षा का प्रतीक था, अब स्वतंत्रता और शांति का संदेश देता

है। डॉ.

शर्मा ने सानिया के साथ दौड़ लगाई और शहीद सुखबीर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

राकेश बागड़ी, राजमल सरपंच, बलराम सरपंच, अरुण निनानिया, शेर सिंह बेडवाल, डॉ शमशेर,

धुला राम, अनिल चावला, रामू वाल्मीकि, राकेश बागड़ी, मोनू पांचाल, सुभाष भट्टी, मास्टर

रामपाल रूखी, कृष्ण सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्गउपस्थितरहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top