Assam

बिहू के बाद विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार झुमुर नृत्य

झुमुर नृत्य की सांकेतिक तस्वीर।

गुवाहाटी, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहू के बाद असम सरकार झुमुर नृत्य के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। 24 फरवरी को गुवाहाटी के सरूसजाई स्टेडियम में एक साथ सात हजार झुमुर नृत्य कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

इस आयोजन की तैयारी के लिए मुख्य सचिव रवि कोटा ने जिला आयुक्तों को कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने महिला कलाकारों की सुरक्षा, उनके परिधानों, चिकित्सा सुविधा और आवास सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण देने का भी आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि झुमुर नृत्य का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज करने के लिए नृत्य कलाकारों का चयन जिला स्तर पर आयोजित कार्यशालाओं से किया जाएगा। 20 फरवरी से पहले ये कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी और इसके बाद मुख्य आयोजन सरूसजाई स्टेडियम में होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि सात हजार झुमुर नृत्य कलाकारों के इस आयोजन में सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से की जाएंगी। 12 हजार नृत्य कलाकारों द्वारा बिहू नृत्य के रिकॉर्ड के बाद अब झुमुर नृत्य से रिकॉर्ड बनाने के इस आयोजन में चाय-बगानों से भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top