Haryana

हिसार : तलवंडी राणा राम बाग में ब्लॉक समिति कोटे से बनेगा शेड

तलवंडी राणा राम बाग में शेड की नींव रखते एचसीएस नीतीश सेलपाड़, सूबेदार गंगाराम व अन्य ग्रामीण।

एचसीएस नीतीश सेलपाड़ व सूबेदार गंगाराम ने रखी नींव

हिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव तलवंडी राणा रामबाग में ब्लॉक समिति के

कोटे से बनने वाले शेड की रविवार को नींव रखी गई्। इस शेड की नींव एचसीएस नीतीश सेलपाड़

व सूबेदार गंगाराम ने रखी जबकि पंच कर्मबीर सैन, राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश

सेलपाड़, रामप्रसाद वर्मा फौजी, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य डा. ईश्वर सैन, डा. राजकुमार

बावता, सूबेदार रामकुमार, चिमन खटाणा विशेष रूप से मौजूद रहे। राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि सूबेदार गंगाराम के

प्रयासों से तलवंडी राणा रामबाग में दूसरा शेड बनेगा। जिसका आकार 60 बाय 20 फूट का

होगा। इससे पहले अंतिम संस्कार में जाने वाले ग्रामीणों को गर्मी, सर्दी व बरसात के

दौरान शैल्टर/शैड न होने के कारण भारी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस कड़ी में जहां गांव के तीन पंच कर्मबीर सैन, बलवंत खटाणा व गौ-सेवक रामचन्द्र

वर्मा पहले ही अपने कोटे से एक शेड का निर्माण करवा चुके हैं। मगर गांव की संख्या एवं

रामबाग की स्थिति को देखते हुए एक ओर शेड की जरुरत महसूस हो रही थी। राह

ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार नया शैड गाैशाला की तरफ वाले गेट की

तरफ ठीक श्मशान के मध्य बनवाया जाएगा। ध्यान हो कि इससे पहले तलवंडी राणा के मुख्य

श्मशान घाट में जहां एक बडै शैट 60 बाई 20 फुट का निर्माण पंच कर्मबीर सैन, पंच बलवंत

खटाना एवं गौ-सेवक रामचन्द्र वर्मा ने अपने व्यक्तिगत फंड के सहयोग से करवाया जा चुका

है। दरअसल ये तीनों वो पंच हैं, जो कि सर्वसम्मति से चुने गए थे।

सर्व-सहमति से पंच

चुने जाने पर सरकार की ओर तरफ से प्रति पंच पचास-पचास हजार रुपये की ग्रांट दी जाती

है। इन तीनों पंचों से तलवंडी राणा रामबाग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर

यहां पर शेड बनाने का अनुरोध किया था। तलवंडी राणा श्मशान भूमि में एक पार्क का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए

जमीन के चयन से लेकर पार्क में लगने वाली हरी घास का चयन हो गया है। यह पार्क फरवरी-मार्च

में पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा। उसके बाद तलवंडी राणा का श्मशान घाट वास्तव में

हरियाणा प्रदेश के दूसरे गांवों के लिए एक मिसाल बन जाएगा। ध्यान हो कि इससे पहले भी

तलवंडी राणा के श्मशान घाट में दो हजार से अधिक पेड़ लगे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top