Bihar

मुजफ्फरपुर शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का होगा निर्माण : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करते मुजफ्फरपुर में

– मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

पटना/मुजफ्फरपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर जिले में संपन्न प्रगति यात्रा के बाद समीक्षा बैठक में जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

उन्होंने कहा कि हम सब तरह के काम करा दिये हैं लेकिन हमें जानकारी मिली है कि मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या है। इसके लिए मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिंग रोड के निर्माण से जाम की समस्या दूर होने के साथ-साथ सीतामढ़ी, दरभंगा एवं नये राष्ट्रीय उच्च पथ-527 (सी.) की ओर जाने में समय की काफी बचत होगी।

शहर के रामदयालु चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए गोबरसही एवं रामदयालु नगर में रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा। साथ ही मधौल-रामदयालु पथ का चौड़ीकरण भी किया जायेगा।

सबहा चौक से मरीचा तक पथ का निर्माण कराया जायेगा। यह पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चांदनी चौक से बखरी रोड बाईपास सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जायेगा। चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में कई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।

चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जायेगा। गायघाट प्रखंड के भटगामा से मधुरपट्टी घाट पर पुल का निर्माण कराया जायेगा। औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुन्दरखौली में तीन पुलों का निर्माण कराया जायेगा। बंदरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव से शंकरपुर तक पथ का निर्माण कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैण्ड का नाम अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर किया जायेगा। इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। सरकार लगातार काम कर रही है और हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top