Bihar

भागलपुर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

अतिक्रमण हटाती पुलिस

भागलपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल में भागलपुर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शहर को जाम से निजात दिलाने का जिम्मा न केवल नए एसएसपी ने उठाया है, बल्कि नए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा भी इस अभियान में शामिल हो गए हैं।

तिलकामांझी से लेकर जीरो माइल तक अक्सर लोगों को जाम की समस्या से रुबरु होना पड़ता है। जिसको लेकर रविवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने अतिक्रमण करने वाले दूकानदारों पर न केवल फाइन किया बल्कि उनको सख्त चेतावनी भी दिया। इस दौरान सिटी एसपी ने नो पार्किंग जोन मे गाड़ी खड़ी करने वाले एवं जहाँ तहाँ ऑटो और ई-रिक्शा खड़ा करने वाले लोगों को भी चेतावनी दिया।

सिटी एसपी ने बताया की सभी को यातायात के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि व्यवसायी अपनी दुकान ऐसी जगह ना लगाएं जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top