अलीपुरद्वार, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और ‘दीदी’ के नाम से जाने जाने वाली ममता बनर्जी का आज 71वां जन्मदिन है। राज्य भर में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता समर्थक तक उनका जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मना रहे है। ऐसे में अलीपुरद्वार के छिन्नमस्ता मंदिर में मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की गई।
इस मौके पर जिले के विधायक और विधानसभा पीएसी कमेटी के चेयरमैन सुमन कांजीलाल ने मंदिर में उनकी दीर्घायु की प्रार्थना के बाद प्रसाद और केक का वितरित किया।
इस दिन विधायक सुमन कांजीलाल युवा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ छिन्नमस्ता मंदिर में मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ नजर आये। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री दीदी की लंबी उम्र के लिए पूजा-अर्चना की।
विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा कि इस उम्र में भी मुख्यमंत्री दबे-कुचले लोगों की सेवा में लगे है। उनका हर कदम गरीबों को आशा देता है। इसलिए उनके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना किया, ताकि हम इस दिन को बार-बार मना सकें।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार