सोनीपत, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बन कर फोन पर एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये ठग लिए। टीडीआई
कुंडली निवासी कमलेश चौरसिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टीडीआई क्लब के पास
रहता है। 27 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फाेन करने वाले ने खुद को एक्सिस
बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि आपके एक्सिस बैंक में दो अकाउंट हैं। इन अकाउंट की
पैन वैरिफिकेशन करनी है। हमारा बैंक आपको एक लिंक भेजेगा। जिससे आपको पैन नंबर वेरिफाई
करना है।
कमलेश
ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उस द्वारा बैंक अकाउंट से
किए गए अंतिम लेन देन के बारे में जानकारी दी। वह संतुष्ट हो गया कि फोन करने वाले
बैंक से ही हैं। उसने उनकी बातों में आकर वैरिफिकेशन कर दी। इसके बाद दोबारा 29 दिसंबर
को शाम के समय उसी नंबर से दोबारा कॉल आई। उन्होंने वॉटसऐप पर उसे फिर एक्सिस बैंक
का एक लिंक भेजा।
उसने
बताया कि उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। एक्सिस बैंक के उसके
दोनों खातों से 11 बार अलग-अलग 17 लाख 97 हजार 879 रुपए की राशि निकाल ली गई। उसने
बताया कि ठगों ने ये रुपए 29 दिसंबर को शाम 5.26 बजे से 6.45 बजे तक केवल 1 घंटा
20 मिनट में निकाली गई है। सोनीपत
साइबर थाना के एएसआई नवदीप सिंह के अनुसार,
पुलिस ने कमलेश की शिकायत पर रविवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में छानबीन
कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना