Haryana

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अवैध गेटों से परेशानी, प्रशासन ने जारी किए नोटिस

बल्लभगढ़ में अनाधिकृत रुप से लगाया गया गेट

फरीदाबाद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । फऱीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर 2 में अवैध रूप से लगाए गए लोहे के गेट लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। सेक्टर-2 के निवासी संतोष जैन ने इन गेटों को लेकर आरटीआई दाखिल की थी। इसका जवाब में सभी गेट अवैध पाए गए। आरटीआई में पता चला कि सेक्टर 2 में लगाए गए सभी गेट अवैध हैं। यहां तक कि 2023 में शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इन गेटों को हटाने का आदेश दिया था। लेकिन गेट आज भी वहीं है जिससे लोगों को परेशान कर रहे हैं। संतोष जैन का कहना है कि जहां उनका घर है। उसके पास भी एक गेट लगा हुआ है, लेकिन वह बंद रहता है। जब इसे खोलने की बात की जाती है। आरडब्ल्यूए के लोग पैसे मांगते है। संतोष जैन ने इस मामले को सीएम विंडो पर इसकी शिकायत लगाई इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और 10 दिनों के भीतर गेट हटाने का आदेश दिया। नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन गेट अब भी नहीं हटाए गए हैं। संतोष जैन ने कहा गेट बंद होने से लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने घर तक पहुंचना पड़ रहा है। इमरजेंसी में भी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से अपील की है कि गेट जल्द से जल्द हटाए जाएं ताकि उनकी परेशानी खत्म हो। संतोष जैन ने कहा अगर गेट नहीं हटाए गए तो लोगों को यूं ही परेशान होना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top