Chhattisgarh

आमजनों के विकास के लिए सरकार कर रही योजनाओं का संचालन : मंत्री टंक राम वर्मा

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा तिल्दा नेवरा नगर पालिका परिषद में विभिन्न विकास परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण करते हुए

– नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में 615.37 लाख के भूमिपूजन और 102.61 लाख के विकास कार्याें का हुआ लोकार्पण

रायपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा उनके आत्मसम्मान को सुरक्षित किया गया है। सरकार आमजनों के हितों को ध्यान रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने उक्त बातें आज रविवार को तिल्दा नेवरा नगर पालिका परिषद में विभिन्न विकास परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर कही।

इस समारोह में उन्होंने अधोसंरचना मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 256.94 लाख रुपये और 15 वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के 358.43 लाख रुपये के विभिन्न कार्याें का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-7 में 102.61 लाख रुपये से जुना पैठू तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top