Madhya Pradesh

उज्जैनः मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने गजनीखेड़ी में श्री चामुण्डा धाम में पूजा अर्चना की

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने गजनीखेड़ी में श्री चामुण्डा धाम में पूजा अर्चना की

उज्जैन, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन की बड़नगर तहसील के ग्राम गजनीखेड़ी स्थित श्री चामुण्डा धाम मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उनके साथ केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, बड़नगर विधायक जितेन्द्र पंडिया ने भी पूजा पाठ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पुजारी ईश्वरगिरी गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पुजारी ईश्वरगिरी गोस्वामी ने बताया कि गजनीखेड़ी में यहां चंड-मुंड का संहार करने वाली मां चामुंडा का ऐतिहासिक भव्य मंदिर है। वर्तमान में यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है। माना जाता है कि यहां माता की प्रतिमा दिन में तीन रूप धारण करती है। यह छठी या सातवीं शताब्दी का गुप्तकालीन मंदिर है, गर्भ गृह की प्रमुख मूर्ति चामुंडा माता की है। बाजू में स्कंध माता व प्रति स्कंध माता की मूर्ति है। दूसरी तरफ दुर्लभ शेषशायी गणेशजी की मूर्ति है।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध पुरातत्वविद वीएस वाकणकर के अनुसार विश्व में यह अत्यंत दुर्लभ मूर्ति है। इस प्रकार की एक मूर्ति काठमांडू (नेपाल) में है। मंडप के दाहिनी ओर बाह्य भित्ति पर 11वीं सदी का पांच पंक्ति का नागरीय लिपि में एक लेख उत्कीर्ण है। मंदिर के आंगन में दो छतरियां व एक कुंड स्थित है। यह स्थान निमाड़ सहित इंदौर क्षेत्र के अरझरे व लाड़ परिवार के सैकड़ों परिवार की विशेष आस्था का केंद्र है। यह मंदिर उनकी कुलदेवी का स्थान माना जाता है। शारदीय नवरात्र में हजारों यात्री निमाड़ क्षेत्र से यहां आते है तथा तीन दिन तक रुककर पूजन-अर्चन करते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top