HimachalPradesh

भाजपा नेता राम कुमार ने सम्मानित किए रक्तदानी, 45 युवाओं ने किया खूनदान

रक्तदानी।

ऊना, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पालकवाह में युवा सेवा समिति पालकवाह द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें पूर्व भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ओर रक्त दानियों को सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में 45 युवाओं ने खून दान करके पुण्य कमाया। वहीं प्रो. रामकुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा दान किया गया खून किसी जरूरतमंद के काम आएगा और किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकता है।

उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं ने सकारात्मक सोच रखते हुए समाजसेवा के लिए युवा सेवा समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि युवा नशे जैसी कुरीतियों से बचते हुए ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए आगे आ रहे हैं।

वहीं युवा सेवा समिति के प्रधान अमित धीमान का कहना है कि कुछ समय पहले गांव का ही एक 21 वर्षीय युवक करण धीमान की सड़क हादसे में घायल हुआ था और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते उसकी मौत हो गई थी। अब युवा सेवा समिति गांव के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए कार्य करेगी ताकि कोई भी पैसे की तंगी के कारण उपचार से वंचित ना रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top