Bihar

बथनाहा में अग्नि पीड़ितों के बीच राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता ने कंबल एवं अन्य राहत सामग्री का किया वितरण

अररिया फोटो:अग्नि पीड़ितों के बीच राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव

अररिया,05 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के बथनाहा के वार्ड संख्या-13 में आगजनी की घटना के बाद बेघर हुए लोगों के बीच रविवार को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल पहुंचे और बेघर लोगों के दुख तकलीफ को समझने की कोशिश की।

आगजनी की घटना से प्रभावित पीड़ित परिवार वालों को ढांढस बंधवाते हुए उन्हें सांत्वना दिया और अपनी ओर से पीड़ितों के बीच कंबल,तिरपाल और खाद्य सामग्री मुहैया कराया।शनिवार को रात हुए आगजनी में करीबन एक दर्जन परिवारों का न केवल घर बल्कि घर में रखे अनाज और अन्य परिसंपत्तियां भी जलकर राख हो गई थी।आगजनी के शिकार लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश थे।

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने पीड़ित परिवारों के मुआवजे को लेकर संबंधित पदाधिकारी से भी बात की और उनसे जल्द से जल्द उचित मुआवजा के साथ राहत सामग्री देने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top