CRIME

जींद में भाजपा जिला महामंत्री से मांगी फिरौती

जींद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के जिला महामत्री एवं नप चेयरमैन प्रतिनिधी को व्हाट्सअप कॉल कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा के जिला महामंत्री एवं नप चेयरमैन प्रतिनिधी डा. राजसैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उसके फोन पर व्हाटसअप कॉल आई। रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने फिरौती की डिमांड की। फिरौती राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद दोबारा से फिरौती राशि के कॉल करने की बात कही। साथ आरोपित ने कहा कि जो कार्य आपके खिलाफ चल रहा है।

फिरौती के बाद उसे बंद कर देगे। जिसके बाद डा. सैनी ने धमकी भरी कॉल को लेकर शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है। काबिलेगौर है कि हाल ही में डा. राज सैनी के नाम से रेस्टोरेंट संचालक को खाने का भारी भरकम ऑर्डर देकर तथा फर्जी पैमेंट वाउचर संचालक को साढ़े 12 हजार रुपये का चूना लगा दिया था। जिसके मिष्ठान भंडार संचालक को भी कॉल की गई थी लेकिन वह झांसे में नही आया था।

डा. राज सैनी ने सोशल मीडिया पर आकर साइबर ठगों से सचेत रहने को कहा था। अब डा. राज सैनी को व्यहाट्सअप काल कर धमकी देकर फिरौती मागी गई है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। डा. राज सैनी ने बताया कि व्हाट्सअप पर बीती शाम को कॉल आई थी। जिसकी लिखित मे शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top