दक्षिण सालमारा-मानकाचर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले की सुखचर पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। टाकीमारी में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 929 ट्रामाडोल टैबलेट (667.42 ग्राम), 149 नाइट्राजेपाम कैप्सूल (107.40 ग्राम), एक स्मार्टफोन, 1750 रुपये नकद और कुछ पहचान पत्र बरामद किए।
सुखचर पुलिस ने आज बताया है कि इस कार्रवाई में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। राज्य में इन दिनों ड्रग्स के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के साथ ही तस्करों को भी पकड़ा जा रहा है। बावजूद राज्य में ड्रग्स का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश