CRIME

शिमला में बस में सफर कर रही युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी

Crime

शिमला, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने चलती बस में युवती से छेड़छाड़ की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित 63 साल का सेवानिवृत्त कर्मी है। यह घटना शनिवार की शाम करीब 7:15 बजे घटित हुई, जब एक युवती बस में सफर कर रही थी। शिकायतकर्ता युवती हमीरपुर जिला की मूल निवासी है और वर्तमान में शिमला में रह रही है। युवती ने आरोप लगाया कि निजी बस में सफर के दौरान एक अज्ञात शख्स ने उसके साथ अभद्रता की।

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शिमला की ओर जा रही एक निजी बस में यात्रा कर रही थी। जब बस रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए वह तुरंत बस से उतर गई। बस से उतरने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पास में खड़े एक ट्रैफिक कांस्टेबल से मदद मांगी।

युवती की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक कांस्टेबल ने आरोपी को वहीं रोक लिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के ख़िलाफ़ बालूगंज पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 74 व 78 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top