भाेपाल, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के अग्रदूत कल्याण सिंह की आज रविवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, पद्म विभूषण, श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ।
राष्ट्रप्रथम के मार्ग पर चलते हुए आपने सेवा, सुशासन और लोककल्याण के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं, वे हमारे लिए प्रेरणा के अक्षय स्रोत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे