Madhya Pradesh

सागरः मंदिर में तोड़फोड़ से गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव, चार घंटे चला हंगामा

मंदिर में तोड़फोड़ से गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव

सागर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर शहर में शनिवार देर शाम एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने लोगों ने आरोप लगाया कि जैन समाज के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना से गुस्साए हिंदू संगठन, सोनी और जड़िया समाज के लोगों ने शनिवार शाम को कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान जैन समाज के लोग भी वहां पहुंच गए। करीब चार घंटे चले हंगामे के बाद रात को पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया। इसके बाद रात करीब 9.30 बजे सराफा बाजार, इतवार बाजार क्षेत्र में युवाओं की भीड़ जमा हो गई और जमकर नारेबाजी की। इधर, पुलिस ने बड़ा बाजार इलाके में गश्त बढ़ा दी। लोगों को घर भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र की जड़िया गली में एक मंदिर है, जो सोनी और जड़िया समाज की कुलदेव का मंदिर (कुलदेव की मड़िया) कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। आरोप है कि इसी बीच शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी।

तोड़फोड़ करते देख आसपास के लोगों ने उन्हें रोका। इसी बात पर विवाद हुआ। मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाने पर करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चला। तनाव के बाद भी एसपी और कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लोगों समझाइश देकर रवाना किया। प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों पर नामजद एफआईआर और सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

तोड़फोड़ के इस मामले में पुलिस ने मोनू महाकाल, आदर्श जैन के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

कोतवाली थाना के एक तरफ हिंदू संगठन, सोनी और जड़िया समाज के लोग प्रदर्शन करते रहे, वहीं दूसरी ओर जैन समाज के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। इसी दौरान जैन समाज के एक युवक ने खुद पर केरोसीन डाल लिया। बाद में पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top