Uttar Pradesh

संयुक्त चिकित्सालय में तैनात कानपुर के चिकित्सक की मौत 

मृतक फाइल फोटो

फिरोजाबाद, 4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला संयुक्त चिकित्सालय में ईएमओ पद पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक की शनिवार को अचानक मौत हो गई। मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है। इस घटना से चिकित्सालय स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मूलरूप से कानपुर देहात के पुखरायां निवासी डॉ. अभिषेक (42) संयुक्त चिकित्सालय में वर्ष 2019 में तैनात हुए थे। तब से वह यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में उनका एसीएमओ के पद पर प्रमोशन भी हुआ था। वर्तमान में वह अपनी पत्नी डॉ. मीनाक्षी, बेटे आरव एवं मां के साथ रहते थे। उनका एक आवास संयुक्त चिकित्सालय में भी था। यहां रहकर वह अपनी ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार को अचानक उनकी मौत हो गई। अन्य चिकित्सकों ने उपचार देकर उनकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृत्यु का कारण ह्रदयगति रुकना बताया जा रहा है। इस घटना से चिकित्सालय स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद का कहना है कि चिकित्सक की मौत हुई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top