धर्मशाला, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) ।धर्मशाला में एक सर्राफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति उक्त सर्राफा कारोबारी से छह लाख रुपए के चांदी के जेवर उधार ले गया था। अब रुपए मांगने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सर्राफा व्यापारी पंकज चौहान ने चुवाड़ी जिला चंबा निवासी मंजीत सिंह उर्फ बब्बू के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए धर्मशाला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पंकज चौहान ने बताया कि मंजीत सिंह ने सितंबर 2024 में 6 लाख रुपए के चांदी के गहने उधार लिए थे। उन्होंने वादा किया था कि शादी का सीजन समाप्त होने के बाद वह उक्त राशि का भुगतान करेंगे। पंकज चौहान ने बताया कि मंजीत सिंह उनके पुराने ग्राहक थे, इसलिए उन्होंने उन पर विश्वास कर गहने दे दिए।
हालांकि, दो महीने बीत जाने के बाद भी मंजीत सिंह ने कोई भुगतान नहीं किया। जब पंकज चौहान ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो पाया कि मंजीत सिंह ने उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद, जब किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से संपर्क किया गया, तो मंजीत सिंह ने पंकज चौहान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उन्हें कोई पैसा नहीं देगा। उन्होंने धमकी दी कि अगर चौहान ने चुवाड़ी आने की कोशिश की तो वह उन्हें सुपारी किलर से मरवा देगा।
इस घटना के बाद पंकज चौहान और उनका परिवार सदमे में हैं। एसपी कांगड़ा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया