डिब्रूगढ़ (असम), 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मल घोष ने दुलियाजान पुलिस थाने में आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने असम के ‘प्रकृत मानव मुक्ति सेना’ और उल्फा ‘सी’ कंपनी के नाम पर चल रहे एक फर्जी उग्रवादी संगठन का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने संगठन के मास्टरमाइंड बितुपन गोगोई उर्फ जयंत उर्फ बाबुल असम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दुलियाजान और टेंगाखाट क्षेत्र में ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल क्षेत्रों में बम विस्फोट करने की योजना बनाई गई थी।
गिरफ्तारी के दौरान बितुपन गोगोई के साथ दुलियाजान के बालिन गोगोई उर्फ धन और तिनसुकिया जिले के बरडुबी के विनोद पहाड़िया उर्फ विकास को भी पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से 69,500 रुपये नकद, एक पिस्टल, 7.65 एमएम कारतूस, 11 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, बितुपन ने चाय बागानों और ईंट भट्ठों में धन उगाही के लिए एक करोड़ रुपये जुटाने की बात स्वीकार की है। उसने दुलियाजान के तीन ईंट भट्ठा मालिकों से हथियार दिखाकर जबरन धन वसूली का प्रयास किया था।
पुलिस को संदेह है कि बितुपन सैटेलाइट फोन का उपयोग कर रहा था। इस फोन को बरामद करने के लिए पुलिस अभियान जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश