CRIME

मीरजापुरः मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोर ने की कुल्हाड़ी से दादा-दादी की हत्या

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व अन्य।

– किशोर ने खुद को भी किया घायल

मीरजापुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तालर पहाड़ी में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मानसिक रूप से अस्वस्थ 14 वर्षीय किशोर ने अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद किशोर ने खुद को भी घायल कर लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम के साथ राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक, किशोर छोटू अपने दादा पीतांबर (85) और दादी हीरावती (80) के साथ रहता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना के समय उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से खुद पर वार करना शुरू किया। दादा-दादी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

छोटू ने घटना के बाद खुद को भी घायल कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top