Haryana

खनोरी महापंचायत में बोले डल्लेवाल, सात लाख किसानों की मौत का जवाबदेह कौन

महापंचात में भाग लेने आए किसान।

देश मे किसान न करें आत्महत्या इसलिए कर रहे आंदोलन

जींद, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर शनिवार को किसान महापंचायत हुई। यहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसान महापंचायत को स्ट्रेचर से संबोधित किया और कहा कि उनसे सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आपका जीवन महत्वपूर्ण है, तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को कहा था कि यह सही है कि जीवन महत्वपूर्ण है लेकिन वह किसान नेता हैं और उन्हें उन सात लाख किसानों के परिवारों की चिंता है। जिन्होंने आत्महत्या कर ली। वह चाहते हैं कि आगे कोई किसान आत्महत्या ना करें।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी ने इस बात को माना है कि देश में चार लाख किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन वास्तव में यह आंकड़ा सात लाख है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह जान लेना चाहिए कि यह मोर्चा किसान जीतेंगे और केंद्र सरकार उन्हें किसी भी सूरत में हरा नहीं सकती है।

चाहे वह कितना भी जोर लगा ले। जब उन्होंने आमरण अनशन का फैसला किया तो उन्हें कहा गया कि यह काम बहुत कठिन है लेकिन कठिन काम कहकर वह इस लड़ाई से पीछे नहीं हट सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब पुलिस उन्हें उठाने के लिए आई तो हरियाणा और पंजाब से सैंकड़ों की तादाद में नौजवानों ने आकर मोर्चा संभाल लिया।

वह किसी भी सूरत में अस्पताल में भर्ती होने की बजाय किसानों की इस लड़ाई में वह अपनी शहादत देना स्वीकार करेंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली में आंदोलन चला और तीन कानून वापस हुए तो दूसरे राज्यों के किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब तीन कानून वापस करवा कर वापस जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने तब भी कहा था कि पंजाब किसी के साथ धोखा नही कर सकता। आज पंजाब लड़ाई लड़ रहा है। सभी प्रदेशों में हर कस्बे पर अब मोर्चे खुलने चाहिए ताकि केंद्र सरकार को भी यह लगे कि यह लड़ाई केवल पंजाब की नहीं बल्कि पूरे देश की है और पूरे देश के किसानों को एमएसपी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top