Chhattisgarh

बाबा साहेब आंबेडकर के सम्मान में एनएसयूआई ने निकाला संविधान मार्च

संविधान मार्च करते एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

धमतरी, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । बाबा साहेब आंबेडकर के सम्मान में जिला एनएसयूआई ने चार जनवरी को मिशन ग्राउंड से राजीव भवन जिला कांग्रेस कार्यालय तक संविधान मार्च निकाला, जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी मुख्य रूप से शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र हाथ में लेकर संविधान बचाओ का नारा लगाते पैदल मार्च किया।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव आकाश चौधरी ने कहा कि आज मोदी सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना और बुनियादी मूल्यों को ही बदलने की कोशिश हो रही है। यह कुछ संशोधन करने का मामला नहीं है या महज कार्यपालिका द्वारा कुछ निरंकुश अधिकार प्राप्त कर लेने का मामला नहीं है बल्कि यह संविधान की बुनियाद को ही बदलने का मामला है। भारतीय संविधान को 75 साल होने जा रहा है और हमारे संविधान की जो मूल भावना है कि यह एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणतंत्र है, उसे बदलने की बात ये तानाशाही सरकार कर रही जिसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ रहे हैं और देश के संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देशानुसार और प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी और जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में मिशन ग्राउंड से राजीव भवन तक संविधान मार्च निकाला गया। संविधान देश के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करता है और समानता का अधिकार सुनिश्चित करता है। देश के संविधान को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एनएसयूआई हर लड़ाई लड़ने तैयार है।

इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, पंकज महावर, सूर्यप्रभा चेट्टियार, नरेंद्र सोनवानी, कृष्ण कुमार मरकाम, हितेश गंगवीर, चितेंद्र साहू, पारस मनी साहू, नोमेश सिन्हा, धर्मेंद्र पटेल, सुदीप सिन्हा सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top