सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के बड़ोपथु जोत में लापता व्यक्ति का फंदे से लटकता शव शनिवार को बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि पिछले गुरुवार से अरुण मंडल लापता थे।
परिजनों ने बताया कि दो दिन से अरुण लापता थे। विभिन्न जगहों पर खोजा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में फांसीदेवा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई। घर से कुछ दूर सुनसान जगह में अरुण का फंदे से लटकता शव देखा गया। इसके बाद घटना की जानकारी फांसीदेवा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। फांसीदेवा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार