मीरजापुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल क्षेत्र स्थित ग्राम विजयपुर की इण्डियन बैंक में शनिवार को 2.90 लाख रुपये चोरी का मामला सामने आया।
नीबी गहरवार गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार सरोज अपनी पत्नी नीता देवी के साथ शनिवार को बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे। डिपॉजिट फॉर्म भरते समय एक बालक ने पीछे से बैग उठाकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना विन्ध्याचल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। फिलहाल शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है, और अग्रिम कार्यवाही जारी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा