राजगढ़, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस दिन पहले 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गुजरात के अहमदाबाद शहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।
जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 25 दिसम्बर को 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुजरात के अहमदाबाद शहर में दबिश देकर आरोपित अंकित मेहर निवासी मोई को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से बच्ची को कब्जे में लेकर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 64, 87 बीएनएस, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक