Bihar

सुरक्षित शनिवार में शीतलहर से बचाव पर चर्चा,अभिभावक गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

अररिया फोटो:शीतलहर को लेकर जानकारी और अभिभावक गोष्ठी

अररिया, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को फोकल शिक्षक रिंकू कुमार पासवान के द्वारा शीतलहर से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि दिवस ज्ञान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि लुई ब्रेल ने अंधे आदमी को पढ़ने के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार किया। जो वैसे व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुआ जो आंख से लाचार थे। वही अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय से संबंधित कई गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष ममता देवी, सचिव, सुशीला देवी, सदस्य करुणा देवी, मुन्नी देवी, बुद्धि देवी, अभिभावक वीरों दास अतिथि के रूप में आए धनंजय मिश्रा ने भी बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सैकड़ो बच्चे और दर्जनों अभिभावक गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top