Uttar Pradesh

सनातन संस्कृति और विरासत को मजबूत करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है : पर्यटन मंत्री

लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

फिरोजाबाद, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, अब उन स्थानों पर भी विकास हो रहे हैं, जहां पर लोग जाने से डरते थे, हमारी सरकार बिना भेदभाव के सबका विकास कर रही है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह शनिवार को तहसील सिरसागंज के ग्राम पंचायत उरावर हस्तर्फ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नवीन मिनी औद्योगिक आस्थान का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस पिछड़े इलाके में औद्योगिक आस्थान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले के विकास की एक नई गाथा लिखेगा। हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश विकास का ग्रोथ इंजन बने जिन गांवों में सदियों से विद्युत की व्यवस्था नहीं थी, उन क्षेत्रों को हमने विद्युत से जगमग कर दिया है, हमारा प्रयास सनातन संस्कृति और विरासत को मजबूत करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हमने जनपद के सभी प्राचीन मंदिरों में पर्यटन का विकास किया है, जिससे लोग अपनी संस्कृति से परिचित हो सके और उसकी जड़ों से जुड़े रहें, उत्तर प्रदेश का हर गांव हर परिवार ग्रोथ करें, यही हमारा प्रयास है क्योंकि समृद्ध परिवार- समृद्ध समाज को जन्म देता है और एक समृद्ध समाज ही विकसित राष्ट्र की अभिधारणा को चरित्रार्थ कर सकता है, हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें, जिससे 2047 तक भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र बन सके।जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि इस मिनी औद्योगिक क्षेत्र के विकास से दूरस्थ क्षेत्र का विकास होगा।मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि आने वाले समय में यह क्षेत्र प्रगति के नए मानदंड स्थापित करेगा ऐसा हम सब का विचार है।इस मौके पर स्वामी विवेकानंद योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को टेबलेट व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, अराव एवं मदनपुर के ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top