CRIME

पुलिस ने लूट कांड के तीन अपराधियों को नकद राशि व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरफ्तार अपराधी

सहरसा, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में अपराध पर नकेल कसने हेतु जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर जिला स्मार्ट पुलिस ताबड़तोड़ एवं त्वरित कार्रवाई कर रही है, जिस कारण अपराध कर्मियों में भय व्याप्त है। इसी कड़ी में बैजनाथपुर थाना पुलिस ने लूटकांड के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है।पकड़ाये लोगों के पास से लूट की नकद राशि,एक लोडेड देशी कट्टा, मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल भी बरामद किया है।

शनिवार को सदर थाना में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी राईस मील के पास लूटपाट की घटना हुई थी।जिसमें सौर बाजार समदा निवासी नीरज कुमार मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।उसी दौरान तीन अज्ञात अपराधियों ने तीरी राईस मिल के पास रास्ता रोककर मारपीट और गाली-गलौज करते हुए अपराधियों ने नीरज कुमार से एक लाख अठासी हजार रुपया नकद व तीन मोबाइल लूट लिया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान,सीसीटीवी फुटेज एवं मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों का साक्ष्य जुटाया।साथ ही सूचना मिली कि अपराधी सबैला चौक पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ खड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

पुलिस को देख अपराधी इधर-उधर भागने लगे।जबकि पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को तीरी राईस मील स्थित पुलिया के पास पकड़ लिया गया।जिसमें गिरफ्तार अपराधी भर्राही बुधमा वार्ड नंबर 6 निवासी बालाजी कुमार पिता सिकन्दर यादव,घैलाढ ररियाहा वार्ड नंबर 9 निवासी हिमसागर कुमार पिता राकेश कुमार यादव एवं घैलाढ वार्ड नंबर 4 निवासी अभिनव कुमार पिता दीपनारायण यादव की तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा,पांच मोबाइल फोन जिसमें तीन मोबाइल फोन लूट का है। घटना में प्रयुक्त बाइक व 20 हजार रुपया नकद बरामद किया गया।पकड़े गए अपराधियों नें पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।साथ ही यह भी स्वीकार किया कि वे अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हैं।

तीनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।एसआईटी टीम में एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष पुअनि अरमोद कुमार, पुअनि दिनेश कुमार ठाकुर एवं आसूचना ईकाई के पुलिस कर्मी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top