खंडवा, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मध्य प्रदेश के प्रवास के दूसरे दिन प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर की नगरी में पहुंचे और यहां संघ की कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक में शामिल हुए। सरसंघचालक डॉ. भागवत ने समर्थ कुटुम्ब व्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोबाइल का विवेक पूर्ण उपयोग करना चाहिए। घर में सभी सदस्यों को मोबाइल अलग रख कर आनंद पूर्वक चर्चा करना चाहिए।
ओंकारेश्वर के खेड़ीघाट में सरसंघचालक डॉ. भागवत की उपस्थिति में कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में डॉ. भागवत ने समर्थ कुटुम्ब व्यवस्था पर चर्चा की। इसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से आए कुटुम्ब प्रबोधन संयोजकों ने अपने क्षेत्र में होने वाले कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि से हुए परिवर्तन पर विचार व्यक्त किए। बैठक में मोबाइल पार्किंग पर भी बातचीत हुई। इस विषय को लेकर कुटुम्ब मित्र अपने-अपने क्षेत्र के परिवारों तक जाकर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को इंदौर पहुंचे थे। वे यहां शाम को संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित घोष वादन-स्वर शतकम कार्यक्रम में शामिल हुए। ओंकारेश्वर में राजराजेश्वरी सेवा न्यास खेड़ीघाट के सौजन्य से 3 जनवरी से शुरू हुई कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि की बैठक पांच जनवरी तक चलेगी। इसके बाद सरसंघचालक शुक्रवार की रात ही इंदौर से ओंकारेश्वर पहुंच गए थे। सरसंघचालक डॉ. भागवत का ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन कार्यक्रम भी प्रस्तावित था। उन्हें शनिवार सुबह 6 बजे दर्शन के लिए जाना था, लेकिन प्रोटोकॉल नहीं मिलने के वजह से वे मंदिर नहीं पहुंचे। वे रविवार सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच मां नर्मदा आरती के लिए घाट पर पहुंचेंगे।
डॉ. भागवत के दौरे के बीच तीर्थ नगरी के साथ-साथ मंदिर परिसर और ओंकारेश्वर बांध क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा कमांडों के अलावा स्थानीय जवानों की अलग से तैनाती की गई है। कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि की बैठक में रविवार को ओंकारेश्वर के श्री मार्कण्डेय आश्रम परिसर भारत माता पूजन एवं कुटुम्ब प्रबोधन उद्बोधन होगा। वहीं, कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के तहत पूरे भारत में 12 से 26 जनवरी को कुटुम्ब मित्रों अपने घर-परिवार में भारत माता की पूजा करेंगे।
ओंकारेश्वर में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग पावर प्लांट स्थापित किया गया है। इसका जायजा लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी ओंकारेश्वर पहुंचे हैं। वे हेलीपैड से ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर के लिए रवाना हुए हैं। दर्शन के बाद फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट देखने जाएंगे।
—————–
(Udaipur Kiran) तोमर