ऊना, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्युत्त संबंधी उचित रख-रखाव के चलते 11केवी पीरनिगाह और 11 केवी मेहतपुर फीडर आठ जनवरी को बंद रखे जाएंगे। जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत्त आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग के उपमंडल डिवीजन-दो के एसडीओ ई. सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को बसोली, रक्कड़ कॉलोनी, मदनपुर, पीरनिगाह, खड्ड मसियाणी, जलग्रां टब्बा, चंगर, ग्रीन एवेन्यू, गोविंद एन्कलेव, शिवा कॉलोनी, चढ्ढा कॉलोनी में विद्युत्त आपूर्ति सुबह साढे नौ बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। —————
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल