CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी ने लगाई फांसी

सम्बंधित थाने की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सफाई कर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की देर शाम पहुंचे रिश्तेदार ने जब बंद कमरे की खड़की से झांक कर देखा तो शव फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूलरूप से चौबेपुर शेखपुरा निवासी गौरव कुमार (21) कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक में सफाई कर्मचारी था। पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में उसे नौकरी मिल गई थी। गौरव की मां का भी देहांत हो चुका है। दोनों की मौत होने के बाद से वह मैथा ब्लाक के सचिव पद से रिटायर्ड फूफा कृपा शंकर के साथ चौबेपुर में रहता था। गौरव ने नौकरी करने के दौरान कल्याणपुर के बरासिरोही में मकान बनवा लिया था। उस मकान में उसके अलावा किराएदार भी रहता था।

शुक्रवार को गौरव के फूफा कृपा शंकर उसे कॉल करते रहें लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं करी। इसके बाद कृपा शंकर गौरव के घर पहुंचे घर का दरवाजा बंद था इसलिए उन्होंने खिड़की के अंदर से झांक कर देखा तो गौरव का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच करी तो उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट भी मिला। शनिवार काे पाेस्टमार्टम हाउस में परिजनाें ने मीडिया से बात कर घटना की जानकारी दी। एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने शनिवार काे बताया कि परिवार की ओर से कोई तहरीर भी नहीं दी गयी है, क्योंकि उनका किसी पर कोई आरोप नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top