मीरजापुर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान का शुभारंभ 2 दिसंबर से किया गया। जिले के 595 राजस्व गांवों में यह अभियान कृषि, राजस्व और पंचायत सहायक कर्मियों के सहयोग से चलाया जा रहा है। अब तक कुल लक्ष्य 2,85,884 किसानों में से 56,075 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री करवाई है।
20 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सभी किसान अपने गांव के जन सेवा केंद्र पर आधार, मोबाइल नंबर और खतौनी दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर रजिस्ट्री पूरी करें।
अपर जिलाधिकारी (बि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अगर किसान समय पर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं, तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील किया कि जल्द अपना फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूरा कराएं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा