Uttar Pradesh

कुंभ मेला को लेकर परिवहन निगम गंभीर, 65 बस पूरी तरह से तैयार : क्षेत्रीय प्रबंधक

कुंभ मेला को लेकर परिवहन निगम गंभीर है और 65 बसों को पूरी तरह से तैयार :ममता दुबे क्षेत्रीय प्रबंधक

जौनपुर,04 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ मेला की तैयारियों को लेकर जौनपुर परिवहन विभाग ने यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। देश विदेश से कुम्भ मेला में बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने की संभावना को देखते हुए परिवहन निगम ने अकेले जौनपुर से लगभग 65 बसें प्रयागराज चलाने के लिए निर्णय लिया है। इस दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष रूप से अच्छे कंडीशन की बसों का चुनाव किया जा रहा है।प्रयागराज महाकुंभ में देश बिदेश से लगभग 25 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जौनपुर की बात करे तो यहाँ से महाकुंभ में बस द्वारा लगभग डेढ़ लाख स्नानार्थियों के जाने की संभावना है।

कुम्भ मेले के दौरान यात्रियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कुम्भ मेले में चलने वाली बसों को भगवा रंग में रंगा गया है। इन बसों में फाग लाइट, वेदर, लाइट और रेडियम का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही महाकुंभ से जुड़े चित्र लोगो को आकर्षित कर रहे है।। इन बसों की विशेष सजावट दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ महाकुंभ उत्सव का माहौल भी बनाएगी।

जौनपुर डिपो में कुल 84 बसें हैं, जिनका संचालन प्रतिदिन विभिन्न मार्गों पर होता है। कुम्भ मेला के लिए प्रतिदिन लगभग 65 बसें भेजी जाएंगी, उन बसों की अच्छी कंडीशन सुनिश्चित की जा रही है। जिन बसों के पार्ट खराब हो चुके हैं, उनकी मरम्मत भी की जा चुकी है, ताकि बसें पूरी तरह से सुरक्षित तैयार रहें।

इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए एआरएम ममता दुबे ने बताया कि कुंभ मेला को लेकर परिवहन निगम गंभीर है और 65 बसों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इन बसों को भगवा रंग में रंगने के साथ-साथ उनकी सही कंडीशन भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। शासन इस बार महाकुंभ के दौरान आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए हर पहलू पर ध्यान दे रहा है। परिवहन निगम की यह तैयारी कुंभ मेला के दौरान हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top