RAJASTHAN

उद्योगपतियों को सीधे जमीन आवंटन का फैसला गैर कानूनी, भ्रष्टाचार को बढ़ाने वालाः खाचरियावास

उद्योगपतियों को सीधे जमीन आवंटन का फैसला गैर कानूनी, भ्रष्टाचार को बढ़ाने वालाः खाचरियावास

जयपुर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले बड़े-बड़े उद्योगपतियों को राजस्थान में तीन स्थान पर अब बिना नीलामी के राज्य सरकार सीधे जमीन आवंटित करने का फैसला करके बड़ा घोटाला कर रही है।

खाचरियावास ने शनिवार काे एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सर्दियों में भाजपा सरकार किसी गरीब को मकान नहीं दे रही। जमीन नहीं दे रही, बल्कि गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं, उनके थड़ी, ठेले उठाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ जो उद्योगपति उनका उद्योग कब लगेगा कब लोगों को नौकरी मिलेगी यह कोई गारंटी नहीं है। ऐसे करोड़ाें के मालिक उद्योगपतियों को राज्य की भाजपा सरकार तोहफ़े के रूप में एक नहीं तीन जगह डायरेक्ट जमीन आवंटित करेगी, और मात्र तीन सप्ताह में जमीन आवंटित कर दी जाएगी। यह बहुत बड़ा घोटाला राज्य सरकार करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी राज्य के हित में भजनलाल सरकार से मांग करती है। यह फैसला भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला प्रदेश को आर्थिक रूप से कमजोर करने वाला और गरीब मध्यम वर्गीय तथा बेरोजगार नौजवानों को परेशान करने वाला है। यह भ्रष्टाचार का फैसला तुरंत रोक कर उद्योगपतियों को नीलामी के जरिए जमीन आवंटित की जानी चाहिए। जिससे राजस्थान की सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा आए अन्यथा इस फैसले के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी कड़े कदम उठाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top