Uttar Pradesh

धर्मांतरण मामले में जेल में बंद मौलाना की जमानत पर मना जश्न

जमानत पर रिहा मौलाना का स्वागत करते समुदाय विशेष के लोग

फतेहपुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को धर्मांतरण करवाने के मामले में तीन वर्ष पूर्व जेल भेजे गये मौलाना की जमानत के बाद समुदाय विशेष ने खुशी का इजहार कर जश्न मनाते हुए जोरदार स्वागत किया।

गाजीपुर थाना व कस्बा की मस्जिद में मौलाना के रूप में रहने वाला मोहम्मद फिरोज आलम जो अपनी पहचान छिपाकर भारतीय पासपोर्ट, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट, राशनकार्ड आदि बनवाकर धर्मान्तरण करवाने के आरोप में तीन वर्ष पूर्व पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की थी। वह नेपाली मूल का व्यक्ति है, जो अपनी पहचान छिपा कर काफी समय से गाजीपुर कस्बे की मस्जिद में रहकर धर्मांतरण के कार्य में लिप्त था। जिसका हिन्दू संगठनों ने विरोध करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस से शिकायत की थी। जिस पर गाजीपुर थाना पुलिस ने जांच के बाद कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया था।

आज जब जमानत पर छूट कर मौलाना अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर कस्बा पहुंचे, उनके स्वागत के लिए मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग फूल-मालाओं से मौलाना के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की और धार्मिक नारेबाजी भी की।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top