Uttar Pradesh

कंचौसी रेलवे क्रासिंग सात घंटे बंद होने से लगा लंबा जाम

फोटो

कंचौसी रेलवे क्रासिंग सात घंटे बंद होने से लगा लंबा जाम

औरैया, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्राॅसिंग पर शनिवार को कोहरे के कारण ट्रेनों के धीमी गति से निकलने के कारण वाहनों का आवागमन ठप रहा। ऐसे में दोपहर एक बजे तक क्राॅसिंग पर सात घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसकर लोग परेशान हुए।

रसूलाबाद-औरैया मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे फाटक पर ट्रेनों के लगातार आवागमन से क्रासिंग बंद रहने से जाम लगने के कारण वाहनों ट्रकों व डंपरों की लंबी कतार लग जाती है। इससे राहगीर जाम में जूझते नजर आते हैं। शनिवार को भी लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ा। ट्रेनों के लगातार आगमन के कारण क्रॉसिंग बंद रही। तकरीबन सात घंटे तक लोगों को रह रहकर जाम से जूझना पड़ा। जाम से दोनों तरफ ट्रक व डंपर, छोटे-बड़े वाहन व स्कूली वाहन फंसे रहे। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते राहगीरों को आए दिन जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है। डेढ़ किमी तक दोनों ओर कतार में खड़े वाहनों ने कस्बा में भी परेशानी बढ़ गई जिससे सड़क के दोनों ओर दुकानें किए व्यापारियों के व्यवसाय पर भी असर पड़ा, व्यापारी अनूप पोरवाल, मनीष पोरवाल, लाला शर्मा, छोटे भदौरिया आदि लोगों ने बताया सड़क के दोनों ओर जाम लगने के कारण व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। ओवरब्रिज नहीं बनने से समस्या उत्पन्न हो रही है। क्राॅसिंग का फाटक खुला तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में जाम की स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई।

जानकारी पर पहुंची चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत की, तब जाकर दोपहर करीब डेढ़ बजे बजे स्थिति सामान्य हो सकी। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रहीं हैं ,ट्रेनों का आवागमन लगातार होने से फाटक बंद रहा। जिससे कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग पर जाम लग गया था।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top