Uttar Pradesh

शामली के लुटेरे बागपत में सामान के साथ गिरफ्तार

बड़ौत पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश

बागपत, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । शामली जनपद में लूट और चोरी की घटनाओं को आंजाम देने वाले दो बदमाशों को बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। चार घटनाओं को खोलते हुए पुलिस ने सोने चांदी के साथ एक लाख से ज्यादा रूपये भी बरामद किये हैं। ये बदमाश शामली और बागपत में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

शामली जनपद के बलवा गांव के बाहर गोबर पाथने वाली महिला से कुण्डल छीनने की घटना को आंजाम दिया गया था। इसके साथ ही बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में अर्पित पुत्र मनोज निवासी मौहल्ला चौधरान पट्टी कस्बा बड़ौत केे बन्द मकान का ताला तोड़कर नगदी तथा कीमती आभूषण चोरी कर लिये गये हैं। अंकित पुत्र महेश चन्द निवासी जैन गली कस्बा बड़ौत सारंग मण्डप बिजरौल रोड पर समरसेबिल के गोदाम का जाल काटकर डीवीआर, एलईडी व कैमरे आदि सामान चोरी कर लिया गया। आजाद पुत्र स्व० हरिराम सिंह निवासी मौजिजाबाद थाना दोघट हाल पता आदर्श नगर कस्बा बड़ौत के मकान से 80 हजार रुपये, 01 मोबाइल फोन नोकिया की पैड, आदि सामान चोरी कर लिया गया।

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315, चाकू के साथ उनकी निशानदेही पर 2 कुण्डल, 2 चैन, 2 लोंग, 1 लॉकेट, 6 चूड़ी (पीली धातु), 1 कमर बंद, 8 बिछुआ, 5 पाजेव 1 कंगन, 5 सिक्के (सफेद धातु) 1 झुमका, 3 नोज पिन (आर्टीफीशियल), 1 पासबुक डाकघर, 2 सीसीटीवी कैमरे, 1 डीवीआर, 1 एलईडी, 1 मोबाईल फोन की-पैड नोकिया व 1,13,850 रुपये नगदी बरामद की है। पकड़े गये बदमाशों के नाम आमिर और शहजाद हैं, जो जनपद शामली के रहने वाले हैं। इन पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top