Uttrakhand

मोरी जाखोल-फिताडी मोटर मार्ग पर वाहन दुघर्टना में दो की मौत,चार घायल

उत्तरकाशी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के तहसील मोरी के जाखोल-फिताडी मोटर मार्ग पर ग्राम फिताड़ी वैचा तोक के पास रविवार दोपहर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए। वाहन में कुल 06 लोग सवार थे।

जिला परिचालन केन्द्र के मुताबिक सूचना पर तत्काल तहसीलदार, पुलिस, मुख्य चिकित्साधिकारी,एसडीआरएफटीम, एम्बुलेंस की टीम रवाना हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। उक्त वाहन में चालक सहित कुल 06 लोग सवार थे। जिसमे 01 व्यक्ति की घटना स्थल पर और एक व्यक्त्ति की प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गोरी में लाते समय मृत्यु हो गई और 04 व्यक्ति घायल है। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू कर हंस फाउण्डेशन की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों की सूची:बीरपाल सिंह पुत्र ठाकुर (46) ग्राम फिताडी, मोरी, महादेव पुत्र सोबोन्द्र सिंह (21 ) ग्राम कफनोल नौगांव। (वन आरक्षी, लिवाडी)।

घायलों की सूची: सूरत सिंह पुत्र नेकराम (48) वर्ष ग्राम रेक्चा मोरी, देवी लाल पुत्र जुट्टेलाल (28) वर्ष निवासी ग्राम जखोल मोरी, राजू पुत्र खजान सिंह (37), निवासी ग्राम जखोल मोरी, विजय लाल पुत्र संग्राम सिंह (35) निवासी जखोल मोरी।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top