गुवाहाटी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार की दोपहर के समय असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर भरलुमुख थाना क्षेत्र के 4 नंबर रेलवे गेट, आठगांव में छापेमारी कर दो कुख्यात ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। असम पुलिस के सीपीआरओ ने यह जानकारी दी।
छापेमारी के दौरान 35 वायल संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन: 46.9 ग्राम), 3300 रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद असोउ अली (27) तथा आनंद कुमार झा (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश