Haryana

गुरुग्राम: निगमायुक्त ने शहर का दौरा करके देखी समस्याएं

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर शहर का दौरा करते निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

-सफाई व्यवस्था व सीवरेज समस्याओं के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

-दुकानदारों को डस्टबिन का उपयोग करने तथा दुकान के बाहर कचरा नहीं फैलाने की दी सख्त हिदायत

गुरुग्राम, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर की सफाई पर पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट द्वारा उठाए गए सवालों के बाद शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग शहर में निकले और सफाई का जायजा लिया। एक दिन पहले ही हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर ने शहर में सफाई का जायजा लिया था। सफाई से वे कितने संतुष्ट हुए, यह उनकी ओर से कोर्ट को दी जाने वाली रिपोर्ट से खुलासा होगा।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ शहर के एक दर्जन से अधिक स्थानों का दौरा किया।

सफाई व्यवस्था व सीवरेज संबंधी शिकायतों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निगमायुक्त ने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान वहां के दुकानदारों से भी बातचीत की तथा सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने कूड़ा ना फैलाएं। यदि उनकी दुकान के सामने कूड़ा पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके तहत पहली व दूसरी बार कूड़ा पाए जाने पर चालान किया जाएगा, जबकि तीसरी बार दुकान को हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के सामने सफाई बनाए रखें तथा डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। यहां सब्जी मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही ना पाए जाने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण भी निगमायुक्त द्वारा मांगा गया है। अपने निरीक्षण के समय गुरुद्वारा रोड पर सफाई करते हुए मिले मेहनती सफाई कर्मियों को निगमायुक्त ने गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया।

खाली जमीनों से कूड़ा व मलबा उठाने के निर्देश

निगमायुक्त ने सेक्टर-5 व सेक्टर-21 क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान सफाई अधिकारियों से कहा कि वे खाली जमीनों से कूड़े व मलबे की सफाई कराएं। यहां अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-21 में कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा कचरा छंटाई का कार्य किया जा रहा था। इसके लिए सैकड़ों झुग्गियां बसाई गई थी। नगर निगम द्वारा दूसरी स्थानों से यहां कूड़ा लाने पर पाबंदी लगा दी गई है ।

सार्वजनिक शौचालयों की सफाई हो सुनिश्चित

निगमायुक्त ने गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी तथा कमला नेहरू पार्क स्थित सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से यहां की नियमित सफाई तथा बेहतर रख रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय अच्छे होने चाहिएं, ताकि सभी नागरिक शौचालयों का उपयोग करें। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व मनोज कुमार, सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव व प्रेमसिंह तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top