चंडीगढ़, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा की ओर से अपने कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के लिए अगले सप्ताह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 8 जनवरी से चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण करेंगे।
इस मौके पर विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान लोक सभा की ओर से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम विधान सभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को विधायी और सचिवालय के कामकाज के संबंध में प्रशिक्षण देगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा