पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (Udaipur Kiran) । आर्थिक अपराध इकाई, पटना की टीम ने शनिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मस्करा के रक्सौल स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी की है। जो अभी देर शाम तक चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कमल मस्करा का फर्म बिहार के पटना बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के वित्तीय मामलों को भी संभालता हैं। शनिवार को जेलर के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने वित्तीय लेन-देन की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, जेल अधीक्षक विधु कुमार की आय और संपत्तियों में गड़बड़ी का पता चलने पर यह कार्रवाई की जा रही है। मस्करा के कार्यालय से कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण को खंगाला जा रहा है। टीम ने वित्तीय रिकॉर्ड खंगालते हुए अधीक्षक से जुड़े लेन-देन की कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है।। इस कार्रवाई के बाद जेल अधीक्षक की कुंडली खंगालने की प्रक्रिया तेज हो गई है। मामले की जांच जारी है।अधिकारियो ने इस संदर्भ में कोई फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नही दी है।हालांकि बताया जा रहा है,कि चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मस्करा आर्थिक अपराध इकाई की टीम को पूरा सहयोग कर रहे है। किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार