Bihar

जिलाधिकारी ने की नीलाम पत्र वाद के लंबित मामलों की समीक्षा

बैठक करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर के समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद के लंबित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने वर्ष 2000 से पूर्व के नीलाम पत्र वाद के सभी लंबित मामलों को निष्पादित कर समाप्त करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 ई0 से पहले के ज्यादातर छोटी-छोटी रकम वाले मामले हैं, उन बकायेदार के उत्तराधिकारी से संपर्क कर राशि जमा करवा कर उन सभी मामलों को समाप्त कराया जाए। तदोपरान्त वर्ष 2010 के बाद वाले 50 बड़े बकायदारों को चिन्हित कर उनका निष्पादन करें। सभी नीलाम पत्र दंडाधिकारियों को नोटिस निर्गत करने, नोटिस का तमिला करवाने, मामले की सुनवाई करने, बॉडी वारंटी एवं डिस्ट्रेस वारंट इशू करने के विहित तरीकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि विभिन्न थानों के अंतर्गत 950 वारंट लंबित हैं साथ ही नोटिस का तमिला चौकीदारों द्वारा स- समय नहीं कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नोटिस तामिला करवाने के लिए अनुमंडल स्तर पर नोटिस की सूची अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को तथा जिला स्तर पर एसपी को भिजवाने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिए। बैठक में प्रभारी नीलाम पत्र पदाधिकारी ने बताया कि बहुत से ऐसे मामले हैं जिनमें राशि की प्रविष्टि पोर्टल पर गलत की गई है। उनका मिलन करना जरूरी है।

जिलाधिकारी ने 8 जनवरी तक प्रविष्टि में सुधार करने तथा 15 जनवरी तक लंबित मामलों का निष्पादन कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top